बांगरमऊ उपचुनाव में प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के प्रचार-प्रसार में मंत्री, विधायकों ने जीत के लिए भरी हुंकार

उन्नाव विधानसभा बांगरमऊ उपचुनाव बीजेपी कार्यालय शुभारंभ में सामिल हुए मंत्री महेन्द्र सिंह, मंत्री सुरेश पासी, विधायक पंकज गुप्ता, विधायक अनिल सिंह, विधायक बंबा लाल दिवाकर, विधायक ब्रजेश रावत, जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत, तथा पार्टी के पदाधिकारीगण
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का शुभारंभ एवं बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार द्वारा पूजन कार्यक्रम करने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य नगर विकास मंत्री महेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश पासी, उन्नाव जनपद के सदर विधायक पंकज गुप्ता, पूर्व विधायक अनिल सिंह, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, मोहान विधायक बृजेश रावत, उन्नाव जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत, महामंत्री अवधेश कटियार, भाजपा नेता जिला मंत्री किसान मोर्चा कमलेश कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता राहुल सिंह तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बीजेपी कार्यकर्ता कटियार गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रीकांत कटियार के साथ उनकी धर्मपत्नी विभा कटियार इस कार्यक्रम में भाग लेकर ईश्वर से कामना की, कि श्रीकांत कटियार जी को भारी मतों से जिताने के लिए पूजन कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हुए कार्य को संपन्न किया।
इस क्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विवेक सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने कहा कि हम सब लोग भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं और यह हमारी जनपद की महान प्रतिष्ठित सीट है इसे जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे और कहा जो आज बीजेपी पार्टी का निर्णय लिया गया है। मैं इस निर्णय पर सहमत हूं और हम सब मिलकर एकजुट होकर भाई श्रीकांत कटियार को बांगरमऊ 162 विधानसभा उपचुनाव में विजय हासिल कर दिखाएंगे।

जनपद उन्नाव से जिला ब्यूरो चीफ उदय भान निषाद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *