जिला हरदोई:-के क़स्बा सांडी में सर्राफ़ा व्यापारी के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा, पुलिस ने खलनायक गैंग के 4 युवकों को पकड़ कर भेजा जेल, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से लूट का माल और 10 हज़ार रुपये 3 तमंचे व 4 कारतूस हुए बरामदमिले है, एसपी अनुराग वत्स ने किया खुलासा, लूट को अंजाम देने वालों में अच्छू पाठक,शेखर रावत,मन्नू शुक्ला, सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया।
रिपोर्टर
अनवार हुसैन
हरदोई