अमेठी::शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सत्थिन गाँव में अगली रात अज्ञात चोरो ने मंदिर को निशाना बना कर कई हजारों का माल पार कर दिया । “अभी कुछ दिनों पहले गांव किशनी में माता जी के मंदिर से अज्ञात चोरों ने दान पत्र उठा ले गए थे ”
जानकारी के अनुसार सत्थिन गाँव निवासी राजकुमार कौशल पुत्र कन्हैया लाल कौशल व सुनील कौशल पुत्र गुरू प्रसाद कौशल ने थाना बाज़ार शुकुल में तहरीर देकर बताया है कि मेरे घर में 200मीटर दूर हनुमान मंदिर स्थित है जहाँ बीती रात चोरो ने मंदिर में रखा इनवर्टर, बैटरी,हनुमान जी का चांदी का मुकुट, दानपात्र आदि कुंडी तोड़ कर चुरा ले गये घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिलने पर पहुंच कर देखा तो उपरोक्त सामान गायब था जिसके समबन्ध में भुक्तभोगियो ने थाना बाज़ार शुकुल में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
तहसील रिपोर्टर
अमर बहादुर
अमेठी