अंबेडकर नगर आलापुर जहांगीरगंज के नवरात्र के प्रारंभ में माता भुजिया के दरबार में पहले ही दिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा सभी श्रद्धालु माता के दरबार में श्रद्धा भाव पूजा अर्चना में लगे रहे महामारी को देखते हुए समाजसेवी लोग लोगों को जागरूक करने में लगे रहे और उनका कहना है आपस में दूरी मास्क है जरूरी, सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया, हेतु माता आदिशक्ति से विनती करता हूं सभी को सुखी रखे समाजसेवी ,सुधीर यदुनाथ ,दुष्यंत ,जयंत ,राहुल ,रत्नेश सत्यम, दिनेश फौजी ,डॉक्टर लालचंद, आचार्य राजेश,प्रेम नाथ मिश्रा, अजय उपाध्याय ,दिनेश सोनी ,राजेश्वर चौबे, सोनू राणा आदि लोग लोगों के सेवा और जागरूक करने में लगे रहे ,
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
विकास मिश्रा
अंबेडकर नगर