आइपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट हराने के बाद, मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कहा कि टीम प्लेऑफ के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा कि टीम एक समय में केवल एक मैच के बारे में सोचती है। इस जीत के साथ, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आठ मैचों में 12 अंकों के साथ आइपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सिर्फ 16.5 ओवर में आठ विकेट से जीत हासिल की। क्विंटन डिकॉक ने 78 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई।
डिकॉक ने कहा कि हमने इस मैच से पहले कुछ खास योजना नहीं बनाई थी। हम जानते हैं कि हमारी ताकत क्या है। हमारी टीम के पास काफी अनुभव है और यह सिर्फ मैदान पर अच्छा करने की आवश्यकता है।