ग्राम नगला खाड़े में सड़कों की हालत गंभीर – इटावा

ब्लाक ताखा जनपद इटावा के ग्राम नगला खाड़े में कर रहे प्रधान लाखन सिंह खटीक ग्राम पंचायत अगिनी के 10 वर्षों से मनमानी ग्राम लखानी की सड़कों की हालत गंभीर गांव वालों का कहना है कि ग्राम नगला खाड़े की सड़क इंटरलॉक दिखाकर प्रधान लाखन सिंह खटीक और सचिव कुमारी मिथिलेश ने निकलवा लिए रुपए नगला खाड़े में सड़क की व्यवस्था ही नहीं जबकि इंटरलॉक दिखाकर निकलवा लिए रुपए गांव वालों का कहना है कुमारी मिथिलेश कर रही प्रधान के साथ मनमानी जबकि शासन द्वारा मौजा उपरोक्त सर्वजनिक कार्य हेतु रुपए भेजा गया है लेकिन उपरोक्त मौजा के वर्तमान प्रधान लाखन सिंह वह ग्राम पंचायत सेक्रेटरी द्वारा संपूर्ण धनराशि फर्जी मनगढ़ंत तरीके से मात्र कागजों में खान-पान किया गया है मौजा नगला खाड़े में किसी प्रकार का सर्वजनिक कार्य नहीं किया गया जबकि सुरेश चंद के मकान से इंटरलॉक दिखाया गया सूची में रवि कुमार के मकान से दिखाया गया इंटर लॉक जो निकल चुके उनके रुपए नहीं है कोई भी इंटरलॉक जो लोग हैं आवास के पात्र नहीं मिल रहे हैं उन्हें आवास अखिलेश यादव टूटी छत के नीचे रहने के लिए है मजबूर गांव वालों का कहना है अधिकारी की भी जांच की जाए नगला खाड़े में सड़कों की हालतगंभीर बरसात में लोगों को होती है प्रशासन पैसा भेजता है पता नहीं किस काम में दर्शाया जाता है।

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्ट
गौरव शाक्य
इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *