यूपी पुलिस एक तरफ पूरी तरह से यूपी को अपराध मुक्त बनाने का कार्य कर रही है लेकिन वहीं पर उक्त दबंगों ने उस वादे पर पानी फेरने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है |
बछरावां/रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के बलाई मऊ का है जहां पर एक ब्राह्मण के और ठाकुर के बीच के मामूली विवाद को लेकर तकरीबन 14 लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके की कमान संभाली व सभी घायलों को बछरावां सीएससी में भर्ती करवाया डॉक्टरों ने छह की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार थाना बछरावां क्षेत्र के अंतर्गत बलाई मऊ चौकी थुलेन्डी मैं सुशील कुमार बाजपेई ने तहरीर दी है कि मेरे घर में जबरन घुसकर राजेंद्र सिंह वा उनके परिवार के तकरीबन 30 से 35 लोगो ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की जिसमें परिवार के 8 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है जिनका नाम सुशील बाजपेई सुनील बाजपेई पंकज बाजपेई दिलीप बाजपेई शोभा बाजपेई शालिनी बाजपेई पिंकी बाजपेई दीपेंद्र बाजपेई को गंभीर चोटे आई हैं जिसमें दबंगों द्वारा धारदार हथियारों का प्रयोग किया है जिसके चलते सुशील कुमार बाजपेई के घर में एक बच्ची की नाक काट ली तो कहीं उसकी मां का कान काट लिया इस तरह दबंगई चल रही है जिसमें बछरावां पुलिस ने बाजपेई जी की तहरीर पर धारा 147,323,326,427के तहत मामला दर्ज किया है वहीं पर विपक्ष पार्टी राजेंद्र सिंह ने तहरीर दी है कि मामूली विवाद को लेकर मेरे वह मेरे पड़ोसी सुशील कुमार बाजपेई के घर से झगड़ा हुआ है जिसमें मेरे परिवार के 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें राजेंद्र सिंह आलोक सिंह बिंदा लाल पासी सेजल सिंह प्रज्ञा सिंह आनंद सिंह जिसमें 9 साल की बच्ची सेजल भी शामिल है जो कि स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज करते हुए राजेंद्र सिंह की तरफ से
147,323,504, एससी एसटी एक्ट लगाकर दोनों पक्षों की तरफ से 6 की गिरफ्तारी कर चुकी है व अग्रिम कार्यवाही जारी है।
थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि अपराधियों को सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित परिवार को जरूर न्याय मिलेगा।
जिला ब्यूरो
अनुज कुमार
रायबरेली