बछरावां/रायबरेली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दीर्घायु एवं स्वस्थ लाभ के लिए चरुआ मंदिर के प्रांगण में हवन का कार्यक्रम किया गया जिसके चलते सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के कारण सपा के समस्त कार्यकर्ता वह नवयुवक नेता भी माननीय मुलायम सिंह यादव के दीर्घ स्वास्थ्य होने की कामना करते हैं कि वे जितनी जल्द ठीक होकर अपने आवास पहुंचे तो सभी सपा के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी लहरें गी लेकिन अभी तो सभी के चेहरे पर उदासी छाई हुई है विश्वव्यापी महामारी के चलते सब के दिलों में डर का माहौल बना हुआ है इसी को देखते हुए जरुआ मंदिर में यज्ञ हवन का कार्यक्रम बछरावां विधानसभा के पूर्व विधायक बछरावां श्री रामलालष अकेला जी व ब्लॉक प्रमुख श्री विक्रांत अकेला जी, युवा नेता धीरज यादव जी, युवजनसभा विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक यादव,युवजन सभा बछरावां ब्लॉक अध्यक्ष अजीत शेखर,अभिषेक वर्मा राम जी,अभिषेक अकेला,टीटू यादव,मनमोहन मौर्य,शिवम् पटेल, बंटी वर्मा,दीपक चौधरी,सचिन कुमार,शिवम् यादव,अब्दुल मोबीन कादरी,तुफैल मंसूरी,अंशु शर्मा, हैप्पी अकेला,महेंद्र सिंह यादव, एवं सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया
जिला ब्यूरो
अनुज कुमार
रायबरेली