हरदोई मे ब्राह्मणों समाज को रिझाने आए,सपा प्रबुद्ध सभा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ब्राम्हण समाज अखिलेश जी के साथ है,

हरदोई।समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ मनोज पांडे ने हरदोई के पाली में प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध समाज के कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों को सम्बोधित किया।
उन्होंने ब्राह्मण समाज को सपा से जुड़ने की अपील की।उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज देश को दिशा दे रहा है। ब्राम्हण समाज के लोग समाज को एकजुट करने के साथ साथ प्रेम और एकता का संदेश दे रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार में ब्राम्हण समाज के साथ अन्याय और अत्याचार चरम पर है।आये दिन ब्राम्हण समाज के लोगों की हत्याएं हो रही हैं। सरकार ब्राम्हणों की हत्याओं पर मौन तो है ही साथ ही सत्ता संरक्षित अपराध को बढ़ावा दे रही है।सपा के प्रतिनिधि मंडल के नेताओं को पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सरकार में समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा के नाम से एशिया का सबसे बड़ा पार्क बनवाया।भगवान परशुराम जी की जयंती पर अवकाश घोषित किया।जब कि बीजेपी सरकार में ब्राम्हणों का अपमान किया जा रहा है। ब्राह्मण समाज 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, एम एल सी संजय मिश्रा, पूर्व विधायक के के ओझा , जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, अवनीकांत बाजपेयी, राजीव पटेल , नीरज अवस्थी,सईद अहमद, धर्मेन्द्र सिंह, प्रह्लाद मिश्रा , प्रदीप राजवंशी, अखिलेश शुक्ला , डॉ सौरभ पाठक, देवेश ,अहमर खां आदि लोग मौजूद रहे ल

रिपोर्टर
अनवार हुसैन
हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *