Jio GigaFiber 5 सितम्बर को होगा लॉन्च, कंपनी को पूरे होंगे 3 साल

Reliance Jio ने सभी की उम्मीद पर खरे उतरते हुए अपनी वार्षिक जनरल मीटिंग में कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं। मुकेश अम्बानी ने इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया की Jio सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है। इस साल 5 सितम्बर को Jio को 3 साल हो जाएंगे और इसी दिन कंपनी JioGigaFiber सेवा को लॉन्च करेगी। इस मीटिंग में मुकेश अम्बानी ने बताया की Reliance Industries को अब तक 15 मिलियन रजिस्ट्रेशन्स मिले हैं। ये रजिस्ट्रेशन्स होम ब्रॉडबैंड सेवा के लिए 1600 नगरों से मिले हैं। JioGigaFiber अपनी इस ब्रॉडबैंड सेवा से 20 मिलियन घरों को कनेक्ट करेगा। कंपनी का लक्ष्य 20 मिलियन घरों और 25 मिलियन बिजनेस को कनेक्ट करने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *