यौन अपराधी और अमेरिकी फाइनेंसर जेफ्री एपस्टीन (Jeffrey Epstein) को शनिवार के दिन फैडरल जेल में मृत पाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली। अमेरिका में इस बात पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जेल में बंद हाई-प्रोफाइल व्यक्ति ने आत्महत्या कैसे कर ली।
सरकार और एफबीआइ ने मामले की जांच तत्काल शुरू कर दी है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर एपस्टीन की मौत को साजिश बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर निशाना साधा है। बता दें कि एपस्टीन की मौत के बाद प्रशासन को सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर नेताओं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने इस पर हैरानी जताई है। दरअसल एपस्टीन ने हाल में आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसके बाद उस पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए थी, तो ऐसे में उसने अपनी जान कैसे ले ली।
एपस्टीन की मौत के कुछ घंटों बाद ट्रंप ने कॉमेडियन टेरेंस विलियम्स के एक पोस्ट को रीट्वीट किया। यह ट्वीट क्लिंटन को एपस्टीन की मौत से जोड़ता है। ट्रंप के समर्थक विलियम्स ने इसमें लिखा है कि एपस्टीन को बिल क्लिंटन के बारे में कोई जानकारी और अब वह मर चुका है। इसके ट्वीट के साथ दो मिनट का वीडियों भी शोयर किया गया है। कितना अजीब है, क्लिंटनस के बारे में जानकारी रखने वाले लोग मर जाते हैं।