माननीय विधायक श्री कांत कटियार जी की ऐतिहासिक जीत पर गुलरिहा गांव में चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया भव्य स्वागत

जिला उन्नाव से/ब्यूरो चीफ उदय भान निषाद की खास रिपोर्ट

उन्नाव/गंज मुरादाबाद विधानसभा बांगरमऊ के नवनिर्वाचित विधायक श्रीकांत कटियार की बांगरमऊ में ऐतिहासिक जीत होने पर आज भिखारीपुर पतसिया के मजरा गुलरिहा में मुख्य रूप से गुरुप्रसाद ने श्रीकांत विधायक जी को चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया और मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया विधायक श्रीकांत कटियार ने आम जनता की हर बात ध्यान पूर्वक सुनी और जनता से कहा की अपनी समस्या जरूर बताएं हम समस्या सुनने आए हैं क्योंकि आप लोगों ने हमको अपना प्रतिनिधि चुना है समस्या हल करने के लिए और विधायक जी ने जनता की हर बात पर आश्वासन दिया जितना हमारे लायक क्षेत्र का विकास है वह हम तन मन से करेंगे और करवाएंगे विधायक जी ने कहा कि हम एक गरीब परिवार से हैं और आप सब के पड़ोस के हैं हम कोई पूंजीपति परिवार से नहीं हैं हम आप सब की समस्याओं को जानते हैं हम निरंतर प्रयास यही करेंगे कि आप सब लोगों ने जितनी बड़ी हम को जीत दिलाई है उसके लिए हम आप सब का आभार व्यक्त करते हैं और हम कटरी गहरपोरवा से लेकर दबौली तक जितनी कटरी की जमीन गंगा के कटान से कानपुर साइड में निकल गई है और गंगा की धारा उन्नाव साइड से परवाह हो रही है जो जमीन उन्नाव के किसानों के नाम है उसको हम चिन्ह अंकन करवा कर निकलवाने का प्रयास कर रहे हैं जिसे हमारे कटरी क्षेत्र के सब किसान भाई अपनी जमीन पर कब्जा करके अपनी फसलें पैदा कर सकें मौके पर मौजूद इंडिपेंडेंट सिटीजन न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ उदय भान निषाद ने माननीय श्रीकांत विधायक जी से पूछा की यहां की जनता की मांग है कि हमारे क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज बनवाया जाए जिससे बहन बेटियों व युवकों को अच्छी शिक्षा मिल सके शिक्षा प्राप्त कर उच्च स्तर तक पहुंच सके विधायक जी ने पब्लिक को आश्वासन दिया की हम डिग्री कॉलेज के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास अपनी बात को पहुंचाएंगे और बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे क्योंकि डिग्री कॉलेज बांगरमऊ में है वहां जाने के लिए लगभग बांगरमऊ 20 किलोमीटर दूर पड़ता है जिससे बहन बेटियां कक्षा 8व10 पास करने के बाद में ज्यादा दूरी होने के कारण मजबूर होकर आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं अपने घरों में बैठ जाती इस बात को विधायक जी ने अपने संज्ञान में लेते हुए पब्लिक को आश्वासन दिया विधायक जी का मुख्य स्वागत करने वाले गुरु प्रसाद निषाद, सोम करण निषाद, सोबरन लाल निषाद (किसान नेता) रामचंद्र शास्त्री सीताराम निषाद, सूबेदार निषाद (बीडीसी )जय नारायण निषाद, राजाराम निषाद आदि गांव वासियों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *