बंडा/शाहजहांपुर: सरकार की किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ ब ग्रामीण जनता की आजीविका बचाने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैकू लाल यादव के निवास स्थान ग्राम टिकरी में एक किसान पंचायत हुई,किसानों की अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई निर्णय लिया गया उपाध्यक्ष ने कहा किसान इन कानूनों का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि इससे खेती की महंगी लागत होने के साथ फसल के दाम भी गिर जाएंगे,कालाबाजारी व मुनाफाखोरी बढ़ेगी कारपोरेट सेक्टर का कृषि व्यवस्था पर कब्जा होने से खाद्यान्न आत्मनिर्भरता भी खत्म होगी इसी को देखते हुए 22 .12.2020 को शाम 4:00 बजे हमारे निवास स्थान से 200 किसान ट्रैक्टर ट्राली ब गाड़ियों से दिल्ली जाएंगे| किसानों का प्रदर्शन जब तक सरकार इन तीनों काले अध्याय देशों को वापस नहीं कर कर लेती तब तक दिल्ली से वापस नहीं आएंगे जिला प्रभारी रमाकांत यादव, युवा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा, तहसील अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,जिला उपाध्यक्ष सियाराम शर्मा,मुकेश वर्मा किसान आदि …
जिला ब्यूरो
अनिल सिंह चौहान
शाहजहांपुर