अम्बेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र रामनगर अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय हिसामुद्दीनपुर पिपरा में अनुचर के सेवा निवृत्ति के मामले में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से पूरे प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी है। बीएसए ने कहा कि इस अनियमितता में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही अवश्य होगी। गौरतलब है कि उक्त विद्यालय में कार्यरत अनुचर जयराम को जनवरी 2020 में ही सेवानिवृत्त होना था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उसे निर्धारित तिथि पर सेवानिवृत्त नही किया गया बल्कि उसकी सेवा लगातार जारी रही। सेवा निवृत्त तिथि से लगभग दस माह आगे कार्य कर चुके अनुचर का मामला जब पकड़ में आया तो विभाग में खलबली मच गई। विभागीय जानकारों की मानें तो इस प्रकार की लापरवाही के प्रति खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बिल बाबू प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं। सम्बन्धित विद्यायल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका सीमा यादव ने बताया कि उन्होंने जुलाई में कार्यभार ग्रहण किया था इसलिए उन्हें इस सम्बन्ध में जानकारी नही है। देखना यह है कि विभाग इस गम्भीर मामले पर क्या कार्यवाही करता है |
जिला ब्यूरो
विकास मिश्रा
अम्बेडकरनगर