जिला – जालौन के थाना – आटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भभुआ मजार के पास नेशनल हाईवे तीन व्यक्तियों को गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के मार्गदर्शन में क्षेत्रीअधिकारी कालपी के पर्यावरण में रोकथाम अपराध चेकिंग व्यक्ति लुटेरे के वाहन चोर गिरोह अपराधियों शराब / गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। अभियान में भभुआ मजार के पास नेशनल हाईवे तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनको कब्जे से 96 किलो अवैध गांजा व 01 अल्टो कार व 2470 रुपए नगद व 4 मोबाइल फोन के साथ आटा थाना पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप प्रभारी सर्वलाइंस ग्रुप मय हमराह फोर्स की मदद से बरामद किया गया है । पुलिस प्रशासन जिला जालौन आटा थाना पुलिस कर्मचारियों , व एस . ओ. साहब को बड़ी सफलता मिली है।
ब्लॉक रिपोर्टर
अजय कुमार
जिला – जालौन