ब्रेकिंग
षड्यंत्र के तहत की गई हत्या *पूरा मामला है खागा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अलाई गांव का रमन सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह निवासी बहलोलपुर थाना खागा जिसको रात्रि करीब 9:30 के मध्य गांव के ही भावदत्त शुक्ला घर से यह कह कर ले गया कि वह अपने भाई भाई दीपक शुक्ला को लेने जा रहा ह तभी रमन के भाई बदन सिंह जोकि रमन के घर के बगल में रहते हैं उन्होंने मृतक रमन को रोकने के लिए कहा और पूछा कि इतनी रात्रि में कहां जा रहे हो भगत शुक्ला ने जवाब दिया कि मैं अपने भाई को लेने के लिए जा रहा हूं रमन को जल्द ही घर आकर छोड़ दूंगा लगभग 10:30 बजे रात्रि में दीपक शुक्ला ने जरिए मोबाइल मृतक के भाई बदन सिंह को सूचना दी कि रमन सिंह का एक्सीडेंट हो गया है और वह रमन सिंह को लेकर हरदो सीएचसी पहुंच चुका है आप लोग भी जल्द से जल्द हरदो सीएचसी आ जाएं जब मृतक के घर वाले व भाई अस्पताल पहुंचे तो वहां पर रमन सिंह की मृत्यु हो चुकी थी | मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के तीन मासूम बच्चे भी हैं! मृतक के परिजनों का आरोप है कि षड्यंत्र के तहत मृतक रमन सिंह को घर से बुलाकर भावदत्तशुक्ला व दीपक शुक्ला ने हत्या कर दी है पुलिस ने मौके से दीपक शुक्ला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है व भावदत्त शुक्ला की तलाश जारी है! सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है की घटना के दौरान 108 एंबुलेंस को सूचना दीपक शुक्ला द्वारा दी गई और दीपक शुक्ला व एंबुलेंस चालक के बीच कहासुनी भी हुई वह डॉक्टर से भी दीपक शुक्ला की काफी बहस वह कहासुनी हुई कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि रमन सिंह को एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत घर से बुलाकर मौत के घाट उतारा गया है मृतक के सर वह हाथ में काफी तरह के चोटों के निशान है जिससे यह प्रतीत होता है मृतक को बड़ी बेरहमी पूर्वक मारा गया है! पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।
ज़िला ब्यूरो
अभय सिंह
फतेहपुर