कौशाम्बी
निरभाल कुमार विश्वकर्मा के पुत्र अरविंद कुमार कौशांबी के थाना चरवा के अंतर्गत आने वाले गांव असकरनपुर मंगरोहनी के निवासी हैं ,
अरविंद की दर्दनाक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वहां के “पासी सेना संगठन” के जिला अध्यक्ष- अवधेश सरोज गांव के कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंच; उन्होंने अधिकारियों को सूचना देकर पंचनामा करवाया अरविंद की मृतक शरीर मूरतगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दी गयी !
ब्लॉक रिपोटर
अर्जुन कुमार
कौशाम्बी