कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली-एनसीआर के शहर में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार बेहद सतर्क है|मंगलवार को पुलिस ने गांव टिकरी निवासी भारतीय किसान यूनियन नेता मैकूलाल लाल यादव एवं उनके अनेकों समर्थकों को उनके घर पर नजरबंद कर दिया| वह गाजियाबाद में आंदोलन कर रहे हैं,किसान उसमें समर्थन करने के लिए जाने वाले थे शाम तक पुलिस घर पर डटी रही भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) के मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र पाल यादव, युवा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा, जिला प्रभारी रमाकांत यादव समेत कई पदाधिकारी दिल्ली कूच की तैयारी में थे|उन्हें सुबह 8:00 बजे से ही पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया इससे यूनियन ने सरकार के तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा जाहिर किया मंडल अध्यक्ष मुनेंद्र पाल यादव ने कहा लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने को सबको अधिकार हैं इसके बावजूद सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है किसानों को नजरबंद करके उनकी आवाज को दबा दिया जाएगा|लेकिन ऐसा नहीं होगा किसान की आवाज चिंगारी बन गई है,किसान अपना हक छीना सीख गया है अब किसान का उत्पीड़न नहीं होगा केंद्र सरकार किसान हित में तीनों कृषि कानूनों को वापस ले कोई ताकत दिल्ली जाने को नहीं रोक पाएगी ,