कलानः परौर थाना क्षेत्र कौही मे उस समय अफरा तफरी मच गई घर के एक सदस्य दूसरे मंजिल पर सो रहे थे तभी अचानक रात्रि 11:00 बजे जागेश्वर निवासी कौही के मकान मे रखें परचून की दुकान जिससे 11,000शार्ट सर्किट से लगीं आग की लपटें उठने लगी आग इतनी तेज थी बह अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी शोर शराबा सुनने पर ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और जहां ग्रामीणों ने देर रात विद्युत विभाग उप केंद्र कलान फोन लगाकर सूचना देनी चाहिए लेकिन विद्युत कर्मचारियों ने फोन उठाने की जय मत तक नहीं उठाई शार्ट सर्किट से लगी आग की लपटों ने लाखों रुपया के सामान जलाकर राख कर दिया।
ब्लॉक रिपोर्टर
कर्राव हुसैन ,सफी अहमद
शाहजहांपुर