समाजवादी पार्टी के युवा नेता सचिन यदुवंशी ने मेहदावल तहसील पर पहुंच कर माननीय उपजिलाधिकारी और तहसीलदार महोदय को दिया ज्ञापन
युवा नेता सचिन यदुवंशी ने कहा कि हम सब किसान और किसान के ही लड़के है देश के एक एक किसान का दर्द जानते हैं हमारे यहां के किसान पहले से ही जंगली जानवर (नील गाय और जंगली सुअर) से परेशान हैं ऊपर से आवारा पशु भी फसल को बर्बाद कर रहे हैं।न तो फसल का सही दाम मिल रहा है न तो फसल सुरक्षित हो पा रही है । आवारा जानवर फसल के साथ जानमाल को भी नुकसान पहुचा रहे है।यह स्थिति बेहद विकराल रूप ले चुकी है। किसान और गाय दोनों ही मर रहे है।#सरकार ने गोशाला की जो #घोषणा की वह भी उनकी और घोषणाओं की तरह #हवाहवाई निकली।
यदि व्यवस्था जल्द से जल्द नहीं हुआ तो हम सभी किसान भाइयों को लेकर के आवारा पशुओं के साथ रोड़ पर निकलेंगे अधिकारी महोदय कर्मचारी महोदय आप लोगों को भी सुकून से नहीं रहने देंगे ,और सरकारी संस्थाओं में जानवर को बंद करवाएंगे
ब्लाक रिपोर्टर
बाबूलाल यादव
सन्त कबीर नगर