सर्वजन आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरिजेश मिश्र ने बेलहर व सांथा का किया भ्रमण – संतकबीरनगर

संतकबीरनगर – सर्वजन आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरजेश कुमार मिश्र ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय बेलहर कलां व सांथा क्षेत्र में भ्रमण किया जिसमें। उन्होंने यह घोषणा करते हुए कहा कि सर्वजन आवाज पार्टी प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य वार्ड में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी इसी लिए सर्वजन आवाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बेलहर कलां , बेलहर खुर्द बभनी, राजघाट, मंझरिया पाठन, समेत कई गांवों में गांव में पैदल यात्रा निकालकर गांव गांव में जाकर सर्वजन आवाज़ पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्टी की लोकप्रियता को देखकर विपक्षी पार्टियों के अभी से होस उड़ने लगे हैं उन्होंने लोहरसन प्रधान अहमद सुहेल रहमानी के घर पर रात्रि विश्राम भी किया और फिर दूसरे दिन भी जनसंपर्क अभियान चलाकर सर्वजन आवाज पार्टी की नीतियों को लोगों तक अवगत कराया और जिला पंचायत के वार्ड नंबर 3 व 4 के सदस्यों की भी घोषणा किया,जिसमें सुकुरूल्ला अंसारी वार्ड नंबर 4 और सम्सुजुहा वार्ड नंबर 3 के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि सर्वजन आवाज पार्टी गरीब दबे कुचले व जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्पित है। इस दौरान जिला अध्यक्ष लाल मोहर यादव, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सचिव विजय ,संगठन मंत्री रणजीत, समेत पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

ब्लॉक रिपोर्टर
अंकित गुप्ता
संत कबीर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *