मेंहदावल थाना क्षेत्र के बीएमसीटी मार्ग पर स्थित सांड़े कला पुल के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई गरीमत रही की ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गए
बुधवार को बस्ती से करमैनी की तरफ जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर सांड़े कला पुल के पास पलट गई ट्रक पर लकड़ी लदा था ट्रक ग्यारह हजार वोल्टेज तार से भी सट गया था लेकिन कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ चौराहे के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ड्राइवर व खलासी को गाड़ी से बाहर निकाले।
ब्लाक रिपोर्टर
बाबूलाल यादव
संतकबीर नगर