180 मरीजों के खाते में उपचार हेतु पहुंचाई धनराशि : असलम राईनी

……..जाको राखे साइयां…….
………मार सके ना कोई……..

■ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न मरीजों को इलाज हेतु सहायता प्रदान की है और आगे भी करता रहूंगा : असलम राईनी

■ उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति मुझसे संपर्क करके अपने इलाज के लिए सहायता ले सकता है : असलम राईनी

■ विधायक भिनगा असलम राईनी ने वर्ष 2017 में विधानसभा सत्र के दौरान यह गंभीर मुद्दा उठाया था की मुख्यमंत्री राहत कोष से पैसा मरीजों को मिलता तो है लेकिन इलाज ना हो पाने की वजह से मरीज के मृत्यु के बाद धनराशि मिलती है,उसी दिन विधान सभा में उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को यह बात दिल पर लग गई और उन्होंने तत्काल उत्तर प्रदेश के सभी जिला अधिकारी को नोटिस जारी करा था और सभी जिला अधिकारी को निर्देश दिया था की मात्र 3 दिन के भीतर मरीजों की रिपोर्ट लगाकर दिया करें, जिससे कि गंभीर इलाज हेतु मरीजों के खाते में पैसा समय से पहुंच सके……

■ विधायक की पहल पर पूरे उत्तर प्रदेश में मरीजों की रिपोर्ट अब मात्र 3 दिन में संबंधित जिला अधिकारी के द्वारा तत्काल लगा दी जाती है और पैसा मात्र 15 दिनों के भीतर लाभार्थियों को मिल जाता है…….

■ विधायक असलम राईनी ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में लगभग 180 से अधिक मरीजों को 4 करोड़ से अधिक की धनराशि मरीजों के खाते में उपलब्ध करा कर पीड़ित मरीजों का आशीर्वाद प्राप्त किया है……

■ भिनगा विधानसभा के घनश्याम रस्तोगी,मोहम्मद इनायतुल्लाह,कुंवर बहादुर यादव,कमलेश कुमार यादव, नसीम खान,सीमा देवी,प्रीति श्रीवास्तव आदि लोगों को गंभीर बीमारी हो गई थी उनके परिजनों ने विधायक मोहम्मद असलम राइनी से मुलाकात की और सहायता मांगी,विधायक ने तत्काल सहायता दी और मरीजों के खाते में धनराशि पहुंचाई जिससे इलाज संभव हो सका…

विधायक असलम राइनी जी का कहना है कि यदि कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तो वह स्वयं विधायक से मिल कर के सहायता प्राप्त कर सकता है…..

■ फैजाबाद,इकौना,बहराइच, बलरामपुर,गोंडा,बाराबंकी,सीतापुर शाहजहांपुर,हरदोई आदि जनपदों से मरीजों के लिए उपचार हेतु सहायता धनराशि पहुंचाने का काम भी भिनगा विधायक 3 वर्षों में कर चुके हैं

▪▪▪ मोहम्मद असलम राईनी ▪▪▪
▪▪▪ मोहम्मद आतिफ असलम▪▪▪

ब्लॉक रिपोर्टर
निशु कसौधन
श्रावस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *