बी.जे.पी.सरकार की मंशा के अनुसार कम लागत में अधिक उपज कर अपनी आय दोगुनी करें- विधायक
6,67,162 कृषकों को किसान सम्मान की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो रही है-डीएम
सार्वधिक उत्पाद करने वाले 104 कृषक, अंग वस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र, सम्मान राशि से सम्मानित- अविनाश डी एम
हरदोई।पूर्व प्रधानमंत्री, चैधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस को कृषि विभाग की ओर से बिलग्राम चुंगी स्थिति कृषि फार्म पर आयोजित किसान दिवस समारोह का उद्घाटन मा0 विधायक आशीष कुमार सिंह, आशू तथा जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने श्री चैधरी चरण सिंह के चित्र में पुष्प अर्पित किय और संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पहले मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला के प्रागंण में वृक्षारोपण किया।
किसान सम्मान दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे मा0 विधायक ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चैधरी जी जन्म एक किसान परिवार में हुआ था और निर्भीक, सिद्वान्तवादी और नैतिक मूल्यों की सीख पिता से प्राप्त होने के कारण वह किसानों और मजदूरों की दयनीय हालत तथा स्थानीय जमींदारों द्वारा शोषण किये जाने से बहुत दुःखी रहते थे और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का आजीवन प्रयास करते रहे और वे किसानों एवं मजदूरों के हित में किये गये कार्यो के प्रति भारतीय जनमानस में मसीहा के रूप हमेशा अमर रहेगें। श्री आशू ने किसानों से कहा कि अपनी कृषि संबंधी आवश्यकता तथा योजनाओं के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि कार्यालय तथा अपनी ग्राम पंचायत के किसान मित्र से मिलकर कृषि सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करायें और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती को कीड़ों से जैविक खाद प्रयोग करने एवं कृषि यंत्र आदि प्रयोग करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी है, उनका अपने खेतों में प्रयोग करें और सरकार की मंशा के अनुसार कम लागत में अधिक उपज कर अपनी आय दोगुनी करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत कुल 6,67,162 कृषकों को किसान सम्मान की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो रही है, जो प्रदेश में सबसे अधिक है और जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है तथा ओपेन सोर्स योजना में 96.224 किसानों ने अपना नया पंजीकरण कराया है जिनमें से 95.600 कृषकों का सत्यापन कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत अनुदान पर 584 सामान्य कृषि यंत्र वितरण, 22 कस्टम हायरिंग सेन्टर, 20 फार्म मशीनरी बैंक, 11 ग्राम पंचायतों तथा 04 गन्ना समितियों को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करायें गये है और प्रसार सुधार आत्मा योजना के तहत सम्बद्व विभाग उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी के माध्यम से 1330 प्रदर्शनी को आयोजन हुआ, 95 फार्म स्कूल का गठन और 760 किसानों को केवीके प्रशिक्षण कराने के साथ 280 किसानों का इण्टरिस्टेट सक्सपोजर विजिट भी कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पी0एम0 कुसुम योजना में 02.03. व 05 हाॅर्स पावर 120 कृषकों को सोलर पम्प की स्थापना की गयी है, रवि अभियान के तहत जनपद में गेहॅू, दलहन व तिलहन के 20.000 कुन्तल बीजों का अनुदान पर वितरण करने के साथ जनपद में 17 नवम्बर 2020 तक 11 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों को किया जा चुका है तथा जनपद में कुल 95 धान क्रय केन्द्रों पर 28068 किसानों से 1.72.999 मै0टन धान की क्रय किया गया है और 22 दिसम्बर 2020 तक 25961.18 लाख रू0 का भुगतान किया जा चुका है, एफपीओ गठन में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 19 के सापेक्ष 34 एफपीओ का गठन हुआ हुआ है और उन्हें क्लस्टर एप्रोच के आधार पर सब्जियों/फूलों/मत्स्य उत्पादन एवं औषध्ीय खेती से जोड़कर उत्पादन, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग से लिंग कराया जा रहा है जिससे कृषकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो और प्रधानमंत्री कषि सिंचाई योजना के तहत जनपद के कृषकों को स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप इरीगेशन व रेनगन आदि उपकरण उद्यान विभाग व गन्ना विभाग के माध्यम से अनुदान पर उपलब्ध कराये जा रहे ळें।किसान समारोह में मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने किसान सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन तथा गन्ना आदि उत्पादन क्षेत्र में सार्वधिक उत्पाद करने वाले 104 कृषकों को अंग वस्त्र, प्रशस्त्रि पत्र तथा सम्मान राशि प्रदान की। इससे पहले जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला के निरीक्षण में जैविक खाद एवं बीज आदि बनाने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त और विभिन्न विभागों द्वारा कृषि के सम्बन्ध में लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। समारोह में आये डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा ने मा0 विधायक, जिलाधिकारी, गणमान्य व्यक्तियों, प्रगतिशील कृषकों एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर
अनवार हुसैन
हरदोई