बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं। हाल ही में वरुण अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे, जहां उन्हें ढेर सारी मस्ती की। इस दौरान वरुण ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ बातें बताईं जो शायद आप और हम नहीं जानते होंगे। शो में वरुण ने खुलासा किया कि घर पर कोई उनकी इज्ज़त नहीं करता। एक्टर ने बताया कि जब भी वो भैया से कुछ बात करने जाते हैं भैया डांटकर भगा देते हैं।
सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है, कपिल, वरुण से पूछते हैं, ‘आप फिल्म में सामान उठाते दिख रहे हैं तो क्या आपने कभी घर में भी सिलेंडर इधर से उधर उठाकर रखा है’? कपिल की बात पर वरुण जवाब देते हैं, ‘घर में मेरी कोई इज्ज़त नहीं है, मेरी कोई सुनता ही नहीं है… खासतौर पर मेरा भाई मुझे बहुत इरिटेट करता है, किसी फिल्म का काम चल रहा हो और मैं भैया से बोलूं कि भैया मैं कुछ कहना चाहता हूं तो भैया भगा देते हैं, हटा देते हैं आपने सामने से.. मैं बेवकूफ थोड़ी हूं’।
क्या वरुण-नताशा का हो गया ब्रेकअप?
सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सारा अली ख़ान कहती हैं, वरुण मुझसे पूछता था कि ‘मैं इंस्टाग्राम पर जूतियों की इतनी फोटोज़ क्यों डालती थी, फिर मैं जूतियों की फोटो डालती थी तो इसे टैग कर देती थी’। सारा की इस बात पर वरुण कहते हैं, ‘फिर जब ये जूतियों की फोटो डालती थी और मुझे टैग करती थी तो कोई और मुझपर गुस्सा करता था’। वरुण की बात सुनकर सारा तपाक से कहती हैं, ‘छोड़ ना यार.. अब कोई नहीं होगा गुस्सा, अब हम आपको छू सकते हैं’। सारा की बात सुनकर वरुण थोड़े हैरान हो जाते हैं और हंसकर वहां से उठ जाते हैं।