पुलिस और जनता के सामंजस से जिले में अपराध को करेंगे मुक्त- #आईपीएस अभिनदंन #सिंह

#कौशाम्‍बी – पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जनपद को अपराध मुक्त करने की दृष्टी से सुनियोजित कार्ययोजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने का खाका तैयार कर चुके हैं।इसे कार्य रूप मे परिणित करने पर अपराध पर रोक लगेगी ,आम जनता और पुलिस के बीच सौहार्द प्रेम बढ़ेगा।महिलाओं की सुरक्षा की ठोस रणनीति बनाई जाएगी।इस योजना मे कार्य के अनुरुप पुलिस कर्मियों को सम्मानित होने का अवसर भी मिलेगा। पुलिस अधीक्षक के एक वर्ष के कार्यकाल मे होने वाले अपराधों का शत प्रतिशत अनावरण हुआ है।उसका मुख्य कारण कुशल निर्देशन रहा है।जनपद को अपराध मुक्त कैसे बनाया जाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने एक रणनिति बनाई है।इस योजना मे उन्होंने बताया कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाएगा कि अपने थाना क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं मे जाकर जागरुक व गांव के जिम्मेदारों से मिलकर अपने दायित्व व उनके कर्तब्यों के प्रति बताए।लोगो का विश्वास जीते इससे चोरी छेड़खानी जैसे अन्य अपराधों का खात्मा हो सकता है। लोग बेबाकी से अपनी बात पुलिस से कहेगे।अपराधियों का पता चलता रहेगा। महिलाओं को भी जागरुक कर उन्हे सुरक्षा का एहसास कराया जाएगा ।महिला सशक्तीकरण की जानकारी दी जाएगी।स्थानीय पुलिस जब अपने व्यवहार मे इसका प्रयोग करेगी तो अपराधी ,अपराध करने की हिम्मत नही जुटा पाएगा।पुलिस अधीक्षक की रणनीत के अनुसार एक सिपाही एक अपराधी मतलब साफ है कि जनपद मे वांछित अपराधियों की संख्या पुलिस के संख्या बल से कम है।इस स्थित मे जो सिपाही अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी करेगा।वह सम्मान का हकदार होगा, थाना प्रभारियों द्वारा उन्हे सम्मानित किया जाएगा। इस स्थित मे वांछित अपराधी जो घूम घूमकर अपराध कर रहे है उसमे कमी आएगी।इस योजना से पुलिस ,पब्लिक की दूरी भी कम होगी।इस कार्य मे आम जनता निर्भीक होकर पुलिस का सहयोग करे और अपने आपको सुरक्षित महसूस करे।पुलिस अधीक्षक स्वयं गहन अध्ययन व अनुभव के आधार पर बेहतरीन पुलिस व्यवस्था के सुधार का खागा तैयार कर अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रहे है।जो निश्चित रूप से अपराध मुक्त करने का अचूक अस्त्र होगा

ब्लॉक रिपोर्टर
अर्जुन कुमार
कौशाम्बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *