सोच फ़ाउंडेशन फ़तेहपुर टीम द्वारा बहुआ गाँव के निकट एक वृद्धाआश्रम में कम्बल वितरण व निशुल्क दवा का वितरण के किया गया *जिसके तहत 40 से 45 बुजुर्ग लोगों में जिनमे कुछ बुजुर्ग महिलायें व कुछ पुरुष लोगों में कम्बल का वितरण व दवा का वितरण किया गयाजिसकी उनको बहुत ज़्यादा अवाश्यक्ता थी सोच फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू ने बताया की आज सोच फ़ाउंडेशन अपनी हर जिले की शाखा में लोगों तक गरम वस्त्र व कम्बल ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण ज़रूरत मंद लोगों में करवा रहा जिसमें सोच के सभी सदस्य मिलके मदद कर रहे आज कम्बल का सहयोग सोच फ़ाउंडेशन की सदस्य मालती देवेदी जी व कामिनी जी द्वारा व बाक़ी लोगों के सहयोग से किया गया व साथ ही साथ सोच फ़ाउंडेशन विधांश जी का भी शुक्रिया करता है जिनके द्वारा सोच के दूसरी शाखा में कम्बल का सहयोग किया गया आज के कार्यक्रम में माया गुप्ता जी का पूरा सहयोग रहा व सोच लखनऊ प्रमुख रुख्सार क़ुरैशी का भी पूरा सहयोग मिला ।
आज के कार्यक्रम का आयोजन सोच यूथ फ़तेहपुर के प्रमुख साहिल साहू द्वारा किया गया।
सोच फ़ाउंडेशन आप सभी से अपील करता है अपने आस पास क़े लोगों की मदद करे जिन्हें इस भयंकर ठंड में आपकी मदद की ज़रूरत है |
अभय सिंह
ज़िला ब्यूरो
फतेहपुर