सपा ने 132 नेताओं को मैदान में उतारा ,उत्तर प्रदेश में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान संवाद कार्यक्रम के समानांतर समाजवादी पार्टी शुक्रवार को गांवों में चौपाल लगाकर समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कृषि विधेयकों का विरोध करने के लिए समाजवादी पार्टी ने इस कार्यक्रम का जिम्मा 132 शीर्ष नेताओं को सौंपा है। सपा मुख्यालय में महाराजा बिजली पासी की जयंती भी मनायी जाएगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कृषि विधेयकों के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा अन्याय के शिकार होने का आरोप लगाया।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि किसान घेरा कार्यक्रम में नेता विरोधीदल राम गोविंद चौधरी बलिया जिले के ग्राम बड़ागांव में रहेंगे तो प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ग्राम कपेरा मदारपुर गोसाईगंज मोहनलालगंज लखनऊ में रहेंगे। इसके अलावा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ग्राम रसूल हमीर कुन्दरकी मुरादाबाद में, एसटी हसन ग्राम सिरसवां गौर भोजपुर मुरादाबाद देहात में तथा धमेंद्र यादव यादव रसूलपुर सलार बदायूं में, विशम्भर प्रसाद निषा-फतेहपुर, चंद्रपाल सिंह चन्द्रपाल सिंह यादव ग्राम राजापुर झांसी, इन्द्रजीत सरोज ग्राम निजामपुर मझिगवां नया पुरवा ब्लाक लखनऊ में रहेंगे।

वहीं, पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह- रतीभानपुर करहल मैनपुरी, विधायक इकबाल महमूद-सम्भल, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर- लालपुर मेरठ, हाजी रियाज अहमद- परेवा पीलीभीत, सुरेंद्र सिंह पटेल- सेवापुर वाराणसी, एमएलसी राजपाल कश्यप- हरदोई, लीलावती कुशवाहा-फैजाबाद, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान-सगरथन माधौ पालनपुर बिजनौर, कैलाश चौरसिया-विरोही छानवे मीरजापुर, पूर्व योगेश प्रताप सिंह- कंजेमऊ करनैलगंज गोंडा, नारद राय-शिवपुर दीयर बलिया, संजय गर्ग- सहारनपुर, शालिनी यादव वाराणसी व शालिनी राकेश बागपत और राम भुआल निषाद गोरखपुर में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *