Bigg Boss 14: क्या सच में राखी के ऊपर है किसी ‘चुड़ैल’ का साया

‘बिग बॉस हाउस’ हॉन्टेड है…यहां कुछ तो है… यहां भूत है…. यहां अजीब-अजीब सी चीज़ें महसूस होती हैं…पिछले कुछ सीज़न में आपने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स को ये सब डिस्कस करते सुना होगा। लेकिन बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स ने हाल ही में कुछ ऐसा देखा है जिसे देखकर सभी की हवा खराब हो गई है।

24 दिसंबर के एपिसोड में घरवालों को राखी सावंत का एक अजीबो गरीब रूप देखने के मिला। अच्छा खासा हंसी मज़ाक करने वाली राखी अचानक ख़ुद को बाथरूम में लॉक कर के रोने लगीं। उसके बाद वो शीशे के सामने खड़े होकर ख़ुद से बातें करने लगीं। कंटेस्टेंट्स के पूछने पर राखी ने बताया कि वो जूली हैं, उन्हें यहां किसी ने मारकर दफना दिया था। वो यहां किसा की इंतज़ार कर रही हैं। राखी को इस तरह देखकर कुछ घरवाले डरे सहमे नज़र आए तो वहीं कुछ घरवालों ने इसे राखी का एक और एंटरटेनमेंट कहा।

बहरहाल, राखी के ऊपर सच में किसी जूली का साया है या ये सिर्फ एक एंटरटेनमेंट है तो वो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन राखी के पज़ेस्ड होने पर उनके पति ने जरूर रिएक्शन दिया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में राखी के पति रितेश ने कहा, ‘ये बहुत फनी है…लेकिन कोई बात नहीं, राखी के सिर का भूत केवल मैं ही उतार सकता हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *