ब्लाक ताखा जनपद इटावा के ग्राम मोर्चा टाडेहार जरूरतमंद को सर्दी से बचाने के लिए रेन बसेरा बनाया गया है ,कस्बा उसराहार के मोर्चा पर सर्दी की रात में ठिठुरने से बचाने के लिए स्थाई रैन बसेरा बनाया गया कर्मचारी को रैन बसेरा सभी तहसील क्षेत्र के सभी जरूरतमंद को कम्मल प्रदान करते तहसीलदार, रोहित न लेखपाल ,समाजसेवी पूर्व प्रधान संत कुमार शाक्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वह निरीक्षण कर अलाव और कम्मल जरूरतमंद को राहत सामग्री पहुंचानी चाहिए
इस मौके पर तहसीलदार, पूर्व प्रधान संत कुमार शाक्य, रोहित लेखपाल, विक्रम सिंह शाक्य मौजूद रहे मुरचा के सरकारी स्कूल में वितरण हुए कंबल
ब्लॉक रिपोर्टर
गौरव शाक्य
इटावा