बाराबंकी थाना कोठी के मदारपुर चौराहे पर सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा एक बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के किसान अन्नदाता काफी संख्या में एकत्रित हुए और सहकारी समिति के सदस्य भी मौके पर उपस्थित रहे जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया और कृषि संबंधी अनेक जानकारियां भी दी गई जिससे किसान अपने फसलों को अधिक से अधिक पैदावार कर सके और उस अनाज को अच्छे दामों में बेचकर जीवन यापन कर सके और किसान को कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसी के संबंध में सहकारी समिति के अधिकारी एडीओ पवन कुमार वर्मा मथुरा प्रसाद जियालाल ग्राम प्रधान लाखू पुर व पूर्व ग्राम प्रधान सेमरी के रामराज यादव कमाला बाद सचिव राम अकबाल वर्मा एवं अन्य किसान अन्नदाता गढ़ काफी संख्या में सहकारी समिति पर मौजूद रहे और सहकारी समिति के सदस्यों को सुना गया और हमारे देश के किसान अन्नदाता भी काफी संख्या में एकत्रित होकर बैठक में शामिल हुए तथा अपनी अपनी समस्या भी प्रस्तुति की इनकी समस्याओं को भली-भांति सुना गया
ब्लाक रिपोर्टर
कलफ राम यादव
बाराबंकी✍✍✍✍