महोदय आप को अवगत करना है, कि राजीव कुमार शुक्ल बिना आप के आदेश के सरकारी उपस्थिति पंजिका पर कयों हस्ताक्षर लगभग 1,5 वर्ष कर रहे है, जबकि आप द्वारा राजीव कुमार की पत्रावली आप द्वारा वापास की जा चुकी हैं, क्या आप के बिना अनुमोदन के कोई सहायक अध्यापक बन सकता हैं, सरस्वती विद्या मंदिर जू. ह. ( अशासकीय सहायता)प्राप्त शाहजलपुर सीतापुर में प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक चंद नोटो की चोट से घायल हो कर सरकरी उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करये जा रहे है, आप से निवदन हैं, कि फर्जी सहायक अध्यापक के उपस्थित रजिस्टार पर हस्ताक्षर रोकने हेतू आदेशपारित करने की कृपा करें यदि आप द्वारा कोई प्रधानाध्यापक को राजीव कुमार शुक्ल को उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर करने का आदेश पारित किया गया हो तो प्राथी को अवगत करने के क्रपा करे यदि आप द्वारा कोई आदेश नही दिया गया है, तो आप के प्रधानाचार्य हस्ताक्षर रजिस्टर पर क्यों
करा रहे है,
कई प्रार्थना पत्र देने के बावजूद आप द्वारा मौके पर जांच क्यो नही की गई सरकारी स्कूल में फर्जी उपस्थित रजिस्टार पर हस्ताक्षर कोई भी कर सकता है, महोदय फर्जी हस्ताक्षर राजीव शुक्ला के रोकने की कृपा करें,