अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘रुस्तम’ की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा जेल से बाहर आ गई हैं। प्रेरणा करीब आठ महीने से जेल में बंद थीं। उनपर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब आठ महीने बाद प्रेरणा बेल पर बाहर आ गई हैं। स्पॉब्वॉय से हुई बातीचत में प्रेरणा ने अपनी गलती मानी है और कहा है कि वो फिर से नई शुरुआत करेंगी।
वेबसाइट से बातचीत में प्रेरणा ने कहा, मैं नहीं जानती क्या बोलूं। मेरे मन में वासु के खिलाफ कुछ नहीं है। यह बहुत बड़ी गलती थी जो मैंने की, बल्कि कई सारी। काश मेरे पास भी कोई मैंटर होता तो चीजें इस तरह से खराब नहीं होती। लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं और फिर से फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू करूंगी। मुझे सैटल डाउन होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रही हूं।
‘जेल में बिताए गए मेरे वक्त ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैंने वक्त और पैसे की अहमियत को समझा। मैंने अपने अंदर कई बदलाव किए। जब सही वक्त आएगा तब मैं हर चीज़ के बारे में विस्तार से बात करुंगी’
क्या था पूरा मामला :
दरअसल, प्रेरणा पर आरोप था कि उन्होंने वासु भगनानी से फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘केदारनाथ’ के लिए पैसा उधार लिया था और वापस नहीं किए। प्रेरणा ने करीब 31.6 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया था। जिसके बाद मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने प्रेरणा को अरेस्ट कर लिया था। आपको बता दें कि प्रेरणा ने अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को भी प्रोड्यूस किया है।