आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर वाकई में गदर मचा दिया है। फ़िल्म ने रिलीज़ के महज़ 11 दिनों में 100 करोड़ का अहम पड़ाव पार कर लिया। ड्रीम गर्ल ने रिलीज़ के दसवें दिन यानि रविवार को 97.65 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया था। इसके साथ फ़िल्म ने जॉन अब्राहम की बाटला हाउस को पीछे छोड़ दिया था, जिसने 97.18 करोड़ जमा किये थे।
100 करोड़ क्लब में जाने के लिए ड्रीम गर्ल को सिर्फ़ 2.35 करोड़ की दरकार थी। ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ यह रकम सोमवार को मिल चुकी है और इसके साथ ही ड्रीम गर्ल ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। इस क्लब में पहुंचने वाली आयुष्मान की यह दूसरी फ़िल्म है। इससे पहले उनकी बधाई हो 100 करोड़ का हिस्सा बन चुकी है, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। वहीं, साल 2019 में कम से कम 100 करोड़ कमाने वाली यह 12वीं फ़िल्म बन चुकी है और जल्द ही साल की Top 10 फ़िल्मों में शामिल हो जाएगी।
फ़िल्म की इस रफ़्तार को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 150 करोड़ का कलेक्शन आसानी से कर लेगी और आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी सक्सेस बनेगी। 6 सितम्बर को रिलीज़ हुई ड्रीम गर्ल ने ओपनिंग वीक में 72.20 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे वीकेंड में फ़िल्म ने 25.45 करोड़ बटोर लिये।
ड्रीम गर्ल को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि राज शांडिल्य का निर्देशन है। फ़िल्म में नुसरत भरूचा ने फीमेल लीड रोल निभाया है। फ़िल्म की कहानी एक ऐसे बेरोज़गार युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कॉल सेंटर में काम करता है, मगर उसे पूजा के नाम से ग्राहकों से बात करनी पड़ती है। देखते ही देखते लोग पूजा की आवाज़ के दीवाने हो जाते हैं, मगर मुश्किल तब खड़ी होती है, जब पूजा के चाहने वालों में उसके पिता भी शामिल हो जाते हैं।
वैसे तो 20 सितम्बर को ‘पल पल दिल के पास’, ‘प्रस्थानम’ और ‘द ज़ोया फैक्टर’ भी रिलीज़ हुईं, मगर आंकड़े बता रहे हैं कि ड्रीम गर्ल की कमाई पर इन फ़िल्मों का कोई ख़ास असर नहीं पड़ा है। दर्शकों के लिए ड्रीम गर्ल अभी भी पहली पसंद बनी हुई है।