कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के तीसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ, तो निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज मंगलवार को 45.25 अंकों की बढ़त के साथ 39,135.28 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 39,306.37 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ 11,590.70 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,655.05 अंकों तक गया।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल देखने को मिला है। पिछले दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में करीब 3,000 रुपये का उछाल आया है, जिससे निवेशकों ने 10.35 लाख करोड़ रुपये बनाए हैं।
मंगलवार को 9 बजकर 31 मिनट पर सेंसेक्स 115.34 अंकों की बढ़त के साथ 39,205.37 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 25.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,625.30 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी MARUTI, RELIANCE, ONGC, MAHINDRA & MAHINDRA और INFOSYS LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से EICHER MOTORS LIMITED, JSW STEEL LIMITED, ASIAN PAINT, BAJAJ FINANCE LIMITED और LARSEN & TOUBRO कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय रुपया 15 पैसे मजबूत होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 70.78 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.93 पर बंद हुआ था। उधर मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.58 फीसद की तेजी के साथ 58.30 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.65 फीसद की तेजी के साथ 64.35 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।