कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (CRS) की ओर से अफगानिस्तान पर जारी किए गए नए रिपोर्ट में वहां भारत के योगदान का जिक्र किया गया है।
‘अफगानिस्तान: बैकग्राउंड एंड यूएस पॉलिसी इन ब्रीफ’ शीर्षक वाले इस CRS रिपोर्ट को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच मुलाकात से पहले जारी किया गया था। न्यूयार्क में ट्रंप-मोदी की मुलाकात से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान पर विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद से सोमवार को मुलाकात की।
CRS के अनुसार, अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में ट्रंप ने भारत को योगदान के लिए प्रोत्साहित किया है।