ग्राम पंचायत औराई विकासखंड मियागंज
जनपद उन्नाव के ग्राम भगवानदीन खेड़ा का मामला है
संदीप मौर्य पुत्र हेमराज का घर पिछले वर्ष की बारिश में ही गिर गया था शेष 1, 2 दीवारें अध गिरी रह गई थी जिस पर संदीप पन्नी त्रिपाल डालकर गुजर-बसर कर रहा है
इसकी लिखित सूचना लेखपाल हसनगंज को दी गई थी व लिखित सूचना खंड विकास अधिकारी को भी दी गई थी जो दिनांक 14 फरवरी 2019 को दी गई थी पर अभी तक ना तो कोई जांच करने आया ना ही लेखपाल ने कोई कार्यवाही की है
यहां के ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला है संदीप पुत्र हेमराज जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है इनके पास ना तो जमीन है न हीं बैंक बैलेंस
यहां तक कि भगवानदीन खेड़ा ग्राम में सबसे गरीब व्यक्ति हैं फिर भी इनको आवास नहीं मिला है.
प्रेस रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक मियागंज
जनपद उन्नाव..