बंडा /शाहजहांपुर में खनन किया जा रहा है,ग्राम लालपुर आजाद मैं तालाब कम बारिश की वजह से सूखा पड़ा है ठेली से रेत भरकर एक जगह पर इकट्ठा कर के व्यापारियों को बेच दी जाती है कई महीनों से यह धंधा चल रहा है किसी अधिकारी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया l
ट्राली में भरकर दूसरे गांव तथा शहर में पहुंचाई जा रही है ग्रामीणों का कहना है कुछ अधिकारी भी मिले हुए हैं खनन में सहयोग करते हैंl
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनिल सिंह
शाँहजहापुर