ग्राम पंचायत औराई विकासखंड मियागंज जनपद उन्नाव के ग्राम भगवानदीन खेड़ा में आज दिनांक 24 सितंबर 2019 को हो रही तेज बारिश में संदीप मौर्य पुत्र हेमराज के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई.
मामला सुबह 5:30 बजे का है उसी दीवार के पास घर के सभी सदस्य पत्नी व बच्चे सो रहे थे दीवार अचानक गिर गई जिससे वहां लेटे संदीप ने अपने बच्चों को तुरंत वहां से हटाया जिससे उनकी जान बच सकी.
सुबह से ही हो रही भयंकर बारिश से संदीप के घर की दीवार गिर गई जिनका पूरा घर पिछली बारिश में ही गिर गया था बची घर की एक दीवार आज सुबह गिर गई जिससे घर के लोगों की जान तो बच गई पर घर में रहने और बैठने के लिए कोई जगह नहीं बची है..
पूरा परिवार दहशत में है कहां रहे कैसे रहे क्या करें..
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक- मियागंज
जनपद -उन्नाव..