एंकर – यूपी के अलग अलग जिलों में बारिश से गंगा ,यमुना का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है जिससे नदी के आसपास रह रहे लोगो के लिए अब मुसीबत बनती जा रही है कुछ गाँवो में तो पानी भरने से गावों का सम्पर्कमार्ग भी टूट चुके है वही प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को भी आदेश देते हुए अलर्ट पर रहने को कहा है ।
विओ – कानपुर देहात के यमुना नदी के पास कुछ ऐसे गाँव है जो नदी का जलस्तर बढ़ते ही उन गावो में पानी भर गया है उन गावों के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है किसी को कोई दिक्कत ना हो जिसके लिए जिलाधिकारी ने डाक्टरो की टीम ऐसे गावो में भेजी जा रही है जहां का संपर्कमार्ग मुख्यमार्ग से टूट गया है जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ,ADM प्रशासन पंकज वर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ यमुना किनारे पर पहुच पुल से उन गावों का निरीक्षण किया जिन गावों में पानी भर गया है
DM राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी बाढ़ जैसे कोई हालात नही है । हा नदी में जलस्तर बढ़ने से 6 गाँव मे पानी भर गया है जिसमे दो गावो का संपर्क मार्ग में पानी भर गया है जिसके लिए नावों की व्यवस्था की गई डाक्टरो की टीम भी उस गावों में भेजी जा रही है किसी को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रख्खा गया है जनता को कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल भी रखा गया है 24 घंटे में अभी पानी और ऊपर बढ़ सकता इसके लिए कुछ गाँव को भी खाली करवाया जा रहा है ।
ग्राम मुसारिया प्रधान पति सोने लाल निषाद ठेकेदार ने चापरघटा क्षेत्र के लोगो को राहत सामग्री प्रदान की
वाइट ……….. ग्रामीण
वाइट ……….. ग्राम विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
रिपोर्टर ……..इण्डिया न्यूज 13 प्रवीण कुमार सिंह