उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर विकासखंड तुलसीपुर के सेमरी खैरहनिया मार्ग जलाशय में तब्दील आवागमन प्रभावित सेमरी से खैरहनिया जाने वाला पी.डब्लू.डी रोड पर पुल ना होने के कारण हजारों लोगों का आवागमन ठप बिधायक से लेकर तमाम नेता और अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं बन रहा पुल जिससे लोगों को काफी परेशानीयों सामना करना पड़ता है अतः माननियों से विनम्र निवेदन है कि पुल निर्माण कराकर जन्ता को परेशानियों से मुक्त कराया जाये महान कृपा होगी |
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
संतोष कुमार तिवारी
ब्लॉक -तुलसीपुर
जनपद -बलरामपुर