आज पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड की बैठक में माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद बहराइच श्री अक्षयवरलाल गौंड जी के द्वारा प्रस्तावित बहराइच वाया नानपारा से रूपईडिहा तक (65km) रेल लाइन को मीटर गेज से ब्राड गेज में अमान परिवर्तन के कार्य का अनुमोदन कर दिया है। माननीय सांसद जी ने पिछले लोकसभा के बजट सत्र में भी रुपैडिहा से बहराइच तक बडी लाइन करने की आवाज़ उठाई थी।जो की केंद्र सरकार ने मंजूर कर ली है जिसका काम बहुत जल्दी ही चालू हो जायेगा इस काम की वजह से छेत्र में खुसी की लहार दौड़ पड़ी है क्युकी जो सफर बहराइच से नानपारा के लिए लगता था अब उस से आधे समय में पहुंच जाओगे ,