संकरमड बीमारी के चलते दो दिन के अंदर दो लोगो की मौत

संकरमड बीमारी के चलते दो दिन अंदर के दो लोगो की मौत एक बच्चे की ओर एक अधेड़ की भी मौत इसी तरह मौत हो गयी बच्चा पहले बीमार पड़ा ओर फिर उसका इलाज गांव के पास के ही मेडिकल श्री राम मेडिकल स्टोर पर हुआ जिसके आधे घंटे बाद ही फिर से बीमार पड़ गया पिता जगदीश गुप्ता ने तुंरत उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए निकले ही थे की रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गयी इसी तरह दो दिन पहले एक वार्ध की भी मौत इसी तरह हुई थी ग्रामीणों को अंदेशा है की यह एक संक्रमड्ड बीमारी है जिस से दोनों लोगो की मौत हुई है अगर प्रशाशन नहीं चेता तो कई ओर लोगो की जान जा सकती है |

ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
दलपत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *