बहराइच। बेहड़ा बैरिया गांव निवासी एक मासूम को बुखार के बाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। इस पर एक दलाल ने उसे निजी नर्सिंगहोम में ले जाकर भर्ती करा दिया। डिगिहा तिराहा स्थित नर्सिंगहोम में बच्ची के परिवारीजनों से एक लाख रुपये जमा करा लिए गए, जबकि दो लाख रुपये की मांग की गई थी। इसी बीच मासूम की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मार्ग जाम कर प्रदर्शन की सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ मौके पर पहुंचे और परिवारीजनों को समझाकर शांत कराया। बच्ची के पिता ने पुलिस को चिकित्सक व दलाल को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बौंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैरिया गांव निवासी कमलाकांत मिश्रा की दो साल की बेटी संध्या मिश्रा को रविवार को बुखार की शिकायत हुई थी। तेज बुखार होने पर परिवारीजन उसे दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच लाए थे। यहां बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था।
पिता कमलाकांत का कहना है कि इसी बीच नवाबगंज निवासी शोभित मिश्रा मिल गए और सभी को बहला फुसलाकर डिगिहा तिराहा स्थित नर्सिंगहोम लखनऊ गोल्डन हॉस्पिटल में लेकर चले गए। यहां डॉ. डीके वर्मा ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया।
परिवारीजनों से अस्पताल के मालिक बृजेश मिश्रा व प्रदीप शुक्ला ने दो लाख रुपये की मांग की। जिसमें से एक लाख रुपये जमा कर दिए गए। लेकिन बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिस पर चिकित्सकों से कई बार देखने की मिन्नत भी की गई। मगर वे रुपयों की मांग पर ही अड़े रहे। पुलिस ने दोषियों पर कार्यवाही करने की बात की है ।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
एजाज़ अहमद
जिला – बहराइच
ब्लॉक- चित्तौरा