भरभरा कर गिर कच्ची दीवार ,मलबे में दब कर वृद्ध की दर्दनाक मौत।
पिछले कई दिनों से लगातार रही बारिश रिमझिम बारिश के चलते कच्ची दीवार वृद्ध के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ी।जिससे दीवार गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई इस हृदय विदारक हादसे की खबर सुनकर गांव वालों में हड़कंप मच गया घटना महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र अमिलिहा मजरे पिंडारी कला की है जानकारी के मुताबिक वृद्ध राम आसरे (68)पुत्र स्वर्गीय उजागर आज प्रातः कॉल करीब 08:30 बजे छप्पर के नीचे बैठे थे ।तभी बारिश की सीलन के चलते कच्ची दीवार भरभरा कर ऱामआसरे के ऊपर गिर पड़ी घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग का आल अधिकारी व पुलिस बल के आनन-फानन मौके पर पहुंची महाराजगंज पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मामले में हल्का लेखपाल रामसेवक यादव का कहना है कि घटनास्थल की जांच कर ली गई मृतक के नाम राजस्व अभिलेखों मे जमीन दर्ज है शासन द्वारा मिलने वाली हर संभव मत पीड़ित परिवार को दी जाएगी ,,