बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। मगंलवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस बात की घोषणा होते ही अमिताभ के लिए बधाइयों को तांता लग गया है। बॉलीवुड जगत की नामी हस्तियों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहा है।
अब अमिताभ ने भी इस सम्मान से नवाज़े जाने के लिए आभार व्यक्त किया है। अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर की है। अमिताभ ट्वीट के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाथ जोड़कर खड़े हैं। बिग बी ने लिखा, कृतज्ञ हूँ मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद … मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूँ’।
मंगलवार को इस बात की घोषणा करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘2 पीढ़ियों को प्रेरित और मनोरंजन करने वाले अमिताभ बच्चन का सर्वसम्मति से दादा साहेब फाल्के अवार्ड्स के लिए चयन हुआ है। इस बात से पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खुश है। मेरी ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं’।