ग्राम गोरा खुर्द जोकि ग्राम पंचायत औराई विकासखंड मियागंज जनपद उन्नाव के अंतर्गत आता है यहां के दो अलग-अलग परिवारों का मामला सामने आया है..
1_सुरेश लोधी जिनकी उम्र 37 वर्ष की है जिनका पूरा मकान कच्चा बना हुआ है और इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, इनको न हीं प्रधानमंत्री आवास मिला है और ना ही शौचालय दिया गया है.
सुरेश किसी तरह से अपनी छत पर और दीवारों पर पन्नी छप्पर डालकर गुजर-बसर कर रहा है..
2_गोपाल पुत्र महावीर जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष की है जिनके परिवार में 5 बच्चे जो पति-पत्नी कुल मिलाकर 7 लोग हैं, जिनके मकान की दीवारें भयंकर बारिश होने की वजह से धस गई है.
इनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे पन्नी तान कर जीवन यापन कर रहा है.
गोपाल की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है आर्थिक तंगी के चलते घर बनाने में सक्षम नहीं है.
इनको भी प्रधानमंत्री आवास व शौचालय जैसी योजनाओं से वंचित रखा गया है.
प्रेस रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक मियागंज
जनपद उन्नाव