ग्राम गोरा खुर्द विकासखंड मियागंज के अंतर्गत संकटी देवी मंदिर के पास पूरे ग्रामीणों का पूजनीय विवाहित कुआं है जो पूरी तरह से लबालब पानी से भरा हुआ है,
जिसकी चौड़ाई साडे 4 फुट बताई जा रहे हैं संकटी देवी मंदिर से सटा हुआ खड़ंजा भी लगा है जिसके किनारे नाली का निर्माण ही नहीं हुआ है जिससे रोड का सारा पानी उसी कुएं में भर गया है.
जो कि भयंकर हादसे को बुलावा दे रहा है.
गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने हमारे मोहल्ले में कोई भी काम नहीं करवाया है जिसके चलते लोगों को इन भयंकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रेस रिपोर्टर
रंजीत कुमार
ब्लाक मियागंज
जनपद उन्नाव.