विकासखंड मियागंज ग्राम पंचायत औराई के अंतर्गत आने वाला ग्राम गोराखुर्द में प्राथमिक विद्यालय के ग्राउंड में पानी भर गया है जोकि भयंकर बीमारी को बुलावा दे रहा है विद्यालय के बच्चों का ग्राउंड में बैठना खेलना दुश्वार हो गया है और बुखार व डेंगू जैसी बीमारियां पैदा हो रही हैं.
विद्यालय के पास में ही हैंडपंप भी लगा हुआ है उसके पास भी पानी भरा हुआ है विद्यालय के ठीक सामने नाली है जो कि रोड से सटी हुई है इसी नाली का पानी विद्यालय के ग्राउंड में भर गया है.ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी भी कोई साफ सफाई नहीं करता है जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी जा चुकी है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
प्रेस रिपोर्ट
रंजीत कुमार
ब्लाक मियागंज
जनपद उन्नाव..