ब्लॉक बछरावां क्षेत्र कुंदन गंज के ग्राम करन पुर के रहने वाले हैं जो कि ये तीन लोग हैं। इन्होंने स्कूल के छात्रों से मारपीट की है और इन तीनों व्यक्तियों का नाम है। पहले का नाम पप्पू सन ऑफ देवता दिन दूसरे का नाम है कुलदीप सन ऑफ राम आधार तीसरे का नाम है राम अवध सन ऑफ से मऊ है इन तीनों ने सुभाष इंटर कॉलेज कुंदनगंज विद्यालय से पढ़कर घर जाते समय छात्रों से मारपीट की है और जोकि छात्रों के नाम एक का नाम है रोहित यादव सन ऑफ राम नारायण दूसरे का नाम है मोहित यादव सन ऑफ राम नारायण यह दोनों भाई हैं और तीसरे का नाम है। राजेश यादव श्री हरिप्रसाद यह तीन छात्र हैं छात्रों को काफी चोटें आई हैं और दो व्यक्ति राह चलते हुए उनसे भी उन्होंने मारपीट की है। जो कि उनके भी चोटें आई है। और यह मामला थाने तक पहुंच चुका है पुलिस इस पर कार्यवाही कर रही है।
ऑनलाइन ब्लॉक रिपोर्टर
अनुज कुमार
बछरावां ( रायबरेली)